सिविल अस्पताल तीसा में शनिवार को डॉक्टर्स की पेन डाउन स्ट्राइक तीसरे दिन भी जारी रही जिससे अस्पताल में आये मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ! लेकिन डॉक्टरों ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर सरकार मांगों को नही मानती है तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा अस्पताल में दो घण्टे के लिए पेन डॉउन स्ट्राइक की गई।
इस बारे जानकारी देते हुए बी एम ओ तीसा ऋषि पूरी ने बताया कि इस मामले को लेकर मेडिकल डॉक्टर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने सचिव स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन के साथ बैठक की थी, लेकिन यह बैठक भी बेनतीजा रही।
उन्होंने बताया कि बैठक में आश्वासनों के सिवाय कुछ नही दिया गया। तथा उनकी मांग है कि सरकार नई वेतनमान विसंगतियों को दूर करे। बेसिक एनपीए की अधिकतम सीमा पंजाब के बराबर की जाए। टाइम स्केल को फिर से बहाल किया जाए। पीजी भत्ते को 7000 से बढ़ाकर 20000 किया जाए। साथ ही एनपीए को 20 से 25 फीसदी किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इनकी मांगों को नही मानती है तो इनका आंदोलन और उग्र रूप लेगा।