नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए और कहा कि ये मामला गलत तरीके से चुने गए प्रतिनिधियों के विशेषाधिकार का हनन है और कहा कि पुलिस विभाग इस तरह से न केवल व्यक्ति की निजता का हनन है बल्कि उन पर गैरकानूनी तरीके से जासूसी करने की गैरजरूरी कोशिश है।
सीएम ने कहा को सरकार की तरफ से इस तरह के कोई ऑर्डर नहीं है केवल और केवल विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा से जुड़े मसले पर जरूर समय समय पर इस तरह की जानकारी केवल विधायकों की सुकक्षा और उनकी आवाजाही को लेकर अगर ऐसा किया जाता है तो ये केवल सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।
अगर विधायकों खासकर विपक्ष के लोगों को ऐसा लगता है तो सरकार जरूर इस विषय की गहनता से जांच करवाएंगे। सीएम ने कहा कि विधायकों की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नही बरती जाएगी। सरकार इसकी जांच जरूर करेगी।