कुल्लू : कुल्लू पुलिस ने नाकाबंदी कर एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने युवक के पास से 1.354 किलोग्राम चरस भी बरामद की है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सूरज कुमार नामक एक युवक डमचीन गांव से चरस की खेप लेकर आ रहा है।
चरस की यह खेप पराड़ी गांव में किसी व्यक्ति को देगा। इसकेबाद पुलिस नाकाबंदी कर पराड़ी गांव मेंसूरज को दबोच लिया और उससे 1.354 किलोग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।