गोहर: मंडी (Mandi) जिला के उपमंडल गणेश चौक में चालान का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। पुलिस (Police) ने खड़ी बाइक का ही चालान कर दिया।पीड़ित जयराम (Jairam) शिक्षा विभाग में अध्यापक है। चौकड़ी तहसील बल्ह जिला मंडी के रहने वाला है। पीड़ित जयराम ने बताया कि वह 27 जनवरी को अपने क्वार्टर में परिवार सहित सोया हुआ था। तभी 12 बजे उसे हैड कांस्टेबल (Head Constable) की कॉल आई और बताया कि आपकी बाइक घर के बाहर खड़ी है।
एसएचओ साहब से बात कर लो। इसके बाद कांस्टेबल वापस चला गया। इसके बाद देर रात लगभग एक बजे थाना प्रभारी (Station Incharge) गोहर की उन्हें कॉल आई। एसएचओ ने कहा कि आप कहां है और अपनी बाइक (Bike) के सभी दस्तावेज लेकर यहां आओ और दस्तावेज चेक करवाओ। जब वह गाड़ी के दस्तावेज लेकर अपने क्वार्टर से बाहर आया तो थाना प्रभारी ने रात डेढ़ उसकी खड़ी बाइक का चालान कर दिया व उसकी एक न सुनी।
इसके बाद एसएचओ (SHO) ने बताया कि वह सुबह 2000 रुपए लेकर गोहर थाना चालान भरने के लिए पहुंच जाए, लेकिन उसे निजी कार्य के लिए शिमला जाना पड़ा व भारी बर्फबारी के कारण उसे चार दिनों तक शिमला (Shimla) में ही रुकना पड़ा। आज उसे फिर से गोहर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार का कॉल आया और कहा कि चालान भरने के लिए गोहर थाना में आ जा । इतने दिनों तक कहां पर था। अब थाना प्रभारी धमकी देने पर उतर आया है व कह रहा है कि उसने उसकी बाइक का चालान (Challan) अपनी जेब से भर दिया है व 2000 रुपए की राशि लेकर गोहर थाने पहुंच जाए। पीड़ित जयराम ने पुलिस अधीक्षक (SP) मंडी शालिनी अग्निहोत्री के कार्यलय में थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है।
इस संदर्भ में जब एसएचओ अश्विनी कुमार को फोन मिलाया तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। वहीं, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया हैं। वह इस मामले की जांच करवाएंगी।