पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा के नेतृत्व में थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया, सब इंस्पेक्टर रमेश बैंस ने पूर्व उपप्रधान की करियाने की दुकान पर दबिश दी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी ने अपनी दुकान पर संदिग्ध बारूद रखा हुआ है, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ आरोपी की दुकान पर दबिश दी.
पुलिस टीम ने आरोपी की दुकान के साथ लगती अन्य दुकान का भी शटर खुलवाया. शटर खुलवाने के बाद पुलिस टीम को दुकान में तलाशी के दौरान दुकान से चार जिलेटिन (गुल्ला) व इसको नष्ट करने के लिए छह डेटोनेटर व एक डिफ्यूज केबल मिली. पुलिस ने आरोपित से मिले ज्वलनशील बारूद को अपने कब्ज़े में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना डमटाल लाया है.
डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित 38 वर्षीय सतीश कुमार निवासी गांव डैंक्वा की दुकान से बारूद की खेप बरामद की है. आरोपी पंचायत डैंक्वा का पूर्व उपप्रधान भी रह चुका है. आरोपी को गिरफ्तार कर थाना डमटाल में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसके पास बारूद कहां से आया और इसका इस्तेमाल कहां पर किया जाना था. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है..
हाल ही में कुल्लू के मणिकर्ण में एक कार में ब्लास्ट हुआ था. दो महीने से खड़ी कार में जिलेटिन से ब्लास्ट की बात सामने आई थी. यह कार दो माह से जरी पुलिस स्टेशन के नजदीक खड़ी थी. ब्लास्ट के बाद जमीन में गड्ढा पड़ गया था. बाद में एनआईए समेत सेंट्रेल एंजेसियों ने घटनास्थल का दौरा किया था.