फैक्ट्री में हुए हादसे में कुछ घायल महिलाएं 90 फीसदी से ज्यादा जल चुकी हैं। इनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अब तीन और महिलाओं की मौत हो गई है, इनमें से अशकारी (40) और जाफरी की मौत हो गई है। फैक्टरी में हुए ब्लास्ट से 70 फीसदी से अधिक शरीर झुलस जाने के कारण दो महिलाओं और एक पुरुष को और एडवांस ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है।
फैक्टरी में ब्लास्ट होने की वजह से पटाखों के छर्रे घायलों की शरीर में लगे हैं, जिसकी वजह से हालत बेहद ही नाजुक है।