हिमाचल : धर्मशाला पुलिस ने बिना एफआईआर दर्ज किए नीरज भारती को बिठाया थाने, पुलिस से पूछा तो कोई जवाब नहीं : जानिए पूरा मामला

News Updates Network
0
हिमाचल में राजनीति की सियासत और कानून के बीच आज एक बार फिर जंग देखने को मिली। कुछ दिन पहले शुरू हुए नीरज भारती और सुधीर शर्मा का विवाद थाने पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सुधीर शर्मा के समर्थक नीरज भारती को लगातार सोशल मीडिया पर उकसा रहे थे और विवाद लगातार बढ़ता जा रहा था।
नीरज भारती को लगातार फोन करके भी धमकाया जा रहा था और मारपीट करने की धमकियां दी जा रही थी। आज नीरज भारती धर्मशाला टूर पर धर्मशाला जा रहे थे तो भी कुछ लोगों ने उनको कॉल करके धमकाया। उनका कहना था कि धर्मशाला आके दिखाओ और उन्होंने नीरज भारती को चुनौती भी दी। जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर दो बार लाइव हुए और उन्होंने सुधीर शर्मा तथा उनके गुर्गों को मिलने की चुनौती दी। जैसे चलते वहां नीरज भारती और सुधीर शर्मा गुट के लोग इक्कठे हो गए और दोनों ओर से जबरदस्त नारेबाजी हुई। मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने नीरज भारती को डिटेन कर लिया तथा धर्मशाला थाने लेकर गई।

इस मामले में कांगड़ा पुलिस की कार्यवाही पूर्ण रूप से पक्षपात करती नजर आ रही है। पुलिस ने धमकियां, चुनौती और कॉल करके डराने धमकाने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और नीरज भारती को डिटेन कर लिया। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 91 और सीआरपीसी की धारा 154 पर दिए गए फैसले के मुताबिक पुलिस किसी भी आदमी को बिना एफआईआर दर्ज किए डिटेन नही कर सकती और ना ही थाने में बिठा सकती है। 

यहां पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल उठ रहे है। हाई कोर्ट के आदेशों के बाबजूद पुलिस एक पूर्व विधायक और सीपीएस को कैसे डिटेन कर सकती है।इस बारे जब पुलिस को कॉल करके पूछा गया तो उनका कहना था कि नीरज भारती को थाने में बिठाया गया है, उनके खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज नही हुई है। 

जब पुलिस अधिकारियों से पूछा गया कि आप छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के आदेशों का पालन क्यों नही कर रहे तो वह टालमटोल करते नजर आए तथा फोन काट दिया। उनका कहना था कि थोड़ी देर में आपको पूरी स्थिति से अवगत करवाते है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है तथा पुलिस अधीक्षक कांगड़ा इस मामले में क्या कार्यवाही करते है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top