उल्लेखनीय है कि हमीरपुर के उपमंडल बड़सर क्षेत्र के 3 युवक बाइक पर लठियाणी घाट पहुंचे थे। इस दौरान एक युवक कार्तिक शर्मा पानी में डूब गया। दूसरे दिन उसका शव निकाला गया। प्रारंभिक तौर पर बताया गया था कि बाइक पर कार्तिक सहित 3 युवक सवार थे और अनियंत्रित होकर बाइक सहित काॢतक पानी में डूब गया जबकि 2 युवक बच गए थे।
अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है और पुलिस की जांच में तथ्यों का खुलासा हो पाएगा। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने हत्या का शक जताया है और उसके साथी युवकों के खिलाफ यह शिकायत दी है। पुलिस इस मामले में तथ्यों की जांच कर रही है।