सत्ता के ऊंचे ऊंचे सिहासनों पर बैठे भाजपा नेता अब आम आदमी से दूर : बंबर ठाकुर

News Updates Network
0
केंद्रीय बजट को आकाश में उड़ने वालों का बजट बताया
बिलासपुर : कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय बजट को आकाश में उड़ने वालों का बजट बताते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि सत्ता के ऊंचे ऊंचे सिहासनों पर बैठे भाजपा नेता अब आम आदमी से दूर होते जा रहे हैं | अब उन्हें आम आदमी की कोई परवाह अथवा चिंता नहीं रही है |

बिलासपुर सदर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व  कांग्रेस विधायक  बंबर ठाकुर ने कहा कि कहाँ तो लोग आय कर जैसे विषय पर राहत दिये जाने की आशा लगाये बैठे थे और कहाँ यह राहत हीरे –जेवरात पहनने वाले करोड़ पतियों को दी गई है | 

उन्होने कहा कि लगता है कि केंद्रीय वित्त मंत्री और उनके सलाहकार तथा केंद्रीय भाजपा का संचालन करने वाले नेताओं को कुछ पता नहीं है कि इस समय एक ओर जहां कोरोना महामारी के कारण करोड़ों लोग अपनी आय व रोजगार खो चुके हैं वहीं इस बीमारी के असमयिक व्यय के कारण अधिकांश परिवारों की स्थिति दयनीय अथवा अत्यंत कमजोर बनी हुई है | 

आम जनता तो यह आशा किए हुए थी कि केंद्र सरकार देश के करोड़ों लोगों को आम उपभोक्ता वस्तुएं सस्ते में उपलब्ध कराने की घोषणा करेगी और हर निर्धन परिवार तक उसे पहुंचाने का प्रयास करेगी | किन्तु आश्चर्य है कि इस ओर रत्ती भर भी ध्यान नहीं दिया गया | उन्होने कहा कि राहत उन मदों में दी गई जिनका प्रयोग धनिक अथवा उच्च वर्ग करते हैं | जिन वस्तुओं का संबंध आम व्यक्ति व निर्धन वर्गों से है उनके मूल्यों में वृद्धि कर दी गई जबकि शेष आवश्यक वस्तुओं की नितांत अवहेलना की गई है |

बंबर ठाकुर का कहना था कि लगता है कि केंद्र सरकार और उसके उच्च नेता यह पूरी तरह से भूल चुके हैं कि उन्हें शीघ्र ही एक बार फिर से लोगों के दरबार में वोट के लिए हाजिरी लगानी होगी , अन्यथा कोई कारण नहीं था कि केंद्रीय बजट ऐसा निराशाजनक होता और मंहगाई व बेरोजगारी के लिए प्रभावी कदम न उठाए होते |

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top