हिमाचल : सरकारी जमीन से करीब 21 लाख के खैर गायब, पुलिस व वन विभाग रोकने में नाकाम: बिलासपुर कांग्रेस कमेटी

News Updates Network
0
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बसीरदीन, महासचिव नरेश शर्मा, पवन चंदेल , पूर्व जिला कांग्रेस महासचिव रणवीर चंदेल जी , सचिव कमलेश कुमार,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष योगराज पूर्व जिला कांग्रेस सचिव सोंकी राम  ने कहा कि बिलासपुर शहर के वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मियां बदला गांव में सरकारी जमीन से करीब 21 लाख रुपए के खैर पेड़ काट कर के इसी क्षेत्र के एक ठेकेदारी के नाम पर तस्करी करने वाले ठेकेदार ने पेड़ों को ठिकाने लगा दिया और मियां बदला गांव में ही दो जिम्मेदारों के खैर कटान की आड़ में सरकारी भूमि से दिनदहाड़े कटान कर दिया गया ।

लेकिन वन महकमा और पुलिस विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से खैरों की लकड़ी को ठिकाने लगाने का काम किया गया है लेकिन आज दिन तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है सरेआम हरे पेड़ों का कटान बिना किसी निशानदेही और खैर कटान के आदेशों के किया जा रहा है और वन विभाग के अधिकारी मिलीभगत से बिलासपुर के जंगलों को ऐसे लोगों से समाप्त करने पर तुले हुए हैं लेकिन हैरानी इस बात की है कि आज दिन तक प्रशासन ने इस तरफ कोई भी कार्यवाही नहीं की है और सरेआम तथाकथित ठेकेदार को खैरों की तस्करी करने का लाइसेंस दे दिया गया ।
एक तरफ पुलिस विभाग के मुखिया SIU टीम के अधिकारियों को शाबाशी दे रहे हैं और दूसरी तरफ खैर तस्कर सरेआम तसकरी करने में लगे हैं। विभाग के अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हैं और आपसी गोलमाल के चलते सब गोरखधंधा दिनदहाड़े चल रहा है ।

अतः हमारा पुलिस प्रमुख महोदय से निवेदन है की विजिलेंस विभाग तथा अन्य ईमानदार पुलिस अधिकारियों की टीम बनाकर मियां बंदला क्षेत्र में हुए खैरों के हरे पेड़ों की कटान की जांच करवाई जाए और वन विभाग तथा SIU टीम के अधिकारियों की भी जांच करवाई जाए की कैसे यह अवैध कटान के खैर ठिकाने लगा दिये गए ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top