पुलिस विभाग की तरफ से वाहनों की गति सीमा तो 30 निर्धारित की गई है परंतु पुलिस विभाग गति सीमा का बोर्ड लगाना ही भूल गया । हालांकि गति सीमा का बोर्ड लोगों की जागरूकता के लिए लगना चाहिए था परंतु अभी तक पुलिस विभाग की तरफ से स्पीड लिमिट का बोर्ड नहीं लगाया गया है । चालान तो शुरू हो गए परंतु स्पीड लिमिट का बोर्ड अभी तक नहीं लगा ।
बिलासपुर : इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेट सिस्टम तो हो गया चालू , पर स्पीड लिमिट का बोर्ड नहीं लगा
Saturday, February 05, 2022
0
Share to other apps