इसी दौरान समय लगभग 12.30 बजे होशियारपुर की ओर से आ रही कार को रोककर जब चालक से कार सम्बन्धी कागजात दिखाने को कहा तो चालक ने इसी दौरान डैश बोर्ड में से निकाली कागजों की किट में से एक अन्य किट निकालकर छुपाने की कोशिश की।
पुलिस टीम को शक होने पर उस चालक को गाड़ी से बाहर निकालकर उस किट को चैक किया गया तो उसमें हैरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया जिसका वजन करने पर 63.16 ग्राम पाया गया। मौके पर मौजूद अधिकारी ने तत्काल इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी जिसके बाद डी.एस.पी. हरोली अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए। कार सवार तीनो लोगो की तलाशी ली गई और मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई।
इसकी पुष्टि डी.एस.पी. अनिल कुमार ने की है। गिरफ्तार किए गए लोगो की पहचान शिव कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी भोटा, राजीव कुमार उम्र 29 वर्ष निवासी भोटा व संदीप कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी भोटा के रूप में हुई है।