बिलासपुर : आज दिनांक 27 फरवरी को बिलासपुर एचआरटीसी के द्वारा बिलासपुर से बंदला ब्रह्मपुखर रूट पर बस न भेजने का मामला सामने आया है जिसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है। हालांकि जानकारी के अनुसार 7 से 10 सवारियां बस स्टैंड पर मौजूद थी ।
जानकारी के अनुसार यात्रियों का कहना है की एचआरटीसी भी प्राइवेट बसों की तरह ही बनती नजर आ रही है क्योंकि एचआरटीसी प्रबंधन का यही समझ नहीं आता है की बस भेजेंगे भी की नहीं । यात्रियों का कहना है की अगर एचआरटीसी के दूरभाष नंबर पर फोन करके बस नहीं भेजने का कारण पूछा जाए तो कहा जाता है की सवारी नहीं है ।
एचआरटीसी बिलासपुर ने यह नई ही पॉलिसी चलाई है की सवारी बस स्टैंड में नहीं होगी तो बस को नहीं भेजेंगे। अगर बस स्टैंड में सवारी नहीं है तो क्या बीच रास्ते में भी सवारी नहीं होगी। यात्रियों का कहना है की एचआरटीसी बिलासपुर का मनमर्जी का काम चल रहा है ।
यात्री ने आरएम बिलासपुर से की बात :
जानकारी के अनुसार जब यात्री ने आरएम बिलासपुर को फोन करके बस नहीं भेजने का कारण पूछा तो आरएम बिलासपुर से भी यही जवाब मिला की सवारी नहीं है हम रविवार को बस नहीं भेजते है । वहीं जब तक अन्य यात्री फोन करते तब तक आरएम बिलासपुर का फोन स्विच ऑफ हो चुका था ।
अनिल कश्यप ने किया परिवहन मंत्री को फोन :
वहीं राइट यूनिट अध्यक्ष अनिल कश्यप का कहना है की इस मामले में परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर को अवगत करवा दिया गया है ।