बिलासपुर : पूर्व विधायक बिलासपुर सदर बंबर ठाकुर (Bumber Thakur) ने कहा की सदर विधायक सुभाष ठाकुर पुराना करीब 50 वर्षों से बना बनाया 20 मीटर रोड को उखड़वाकर टाइल लगवा रहे है जिनपर तारकोल पड़ी हुई है और फिर दोबारा उनका शिलान्यास किया जा रहा है पर जिन रास्तों की हालत खस्ता है उन रास्तों पर सदर विधायक की नजर तक नहीं जा रही है। बंबर ठाकुर ने कहा की इतिहास में पहली बार ये दोबारा शिलान्यास करने का रिवाज भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने शुरू किया है।
बंबर ठाकुर ने कहा अगर इंटरलॉक टाइल (Interlock Tile)आप लगा रहे है अच्छी बात है मगर उन रास्तों पर लगाओ जिनकी हालत खस्ता हो चुकी है जहां खड्डे पड़ चुके है,बंबर ठाकुर ने कहा सदर विधायक व नगर परिषद कोसरियां वार्ड को नजरंदाज कर रही है ।
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर(Ex MLA Bumber Thakur) ने कहा की सदर विधायक सुभाष ठाकुर को शाबाशी के लिए हमारे पास शब्द नहीं है, वह तारकोल पड़े रोड को उखड़वाकर इंटरलॉक टाइल डलवा रहे है और जहां खड्डे पड़े है उनको रिपेयर करने का नाम तक नहीं है इंटरलॉक टाइल तो बहुत दूर की बात है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से आग्रह किया की आप ऐसे ही विधायक बिलासपुर के लिए लाए 'आपको बहुत बहुत बधाई'