बिलासपुर : पुलिस थाना कोट कहलूर की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नशीली दवाइयां पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब गश्त पर थी तो मजारी पुल के पास पहुंचने पर पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि मजारी में एक व्यक्ति अपनी दुकान व रिहायशी मकान में नशीली दवाइयों की खरीद-फरोख्त का अवैध धंधा करता है। संबंधित व्यक्ति की दुकान व रिहायशी मकान पर यदि पुलिस रेड करे तो उसकी दुकान व घर में काफी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हो सकती हैं।
गुप्त सूत्रों से मिली इस पुख्ता जानकारी पर जब पुलिस टीम ने संबंधित व्यक्ति की दुकान व रिहायशी मकान की तलाशी तो पुलिस को रिहायशी मकान के पिछले कमरे में लगी चारपाई दिखी। पुलिस ने जब चारपाई के पायों में लगे ढक्कन को खोल कर चैक किया तो ढक्कन के अंदर पाइपनुमा चारों पायों से हल्के हरे रंग के रैपर रबड़ से बांध कर रखे हुए मिले।
पुलिस ने उक्त सभी बंडलों की रबड़ को हटाकर देखा तो उनमें नशीली व हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंधित दवाई पाई गईं। पुलिस को कुल 64 पत्ते नशीली दवाइयों के बरामद हुए, जिनमें कुल 3840 टैबलेट बरामद हुए। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि पुलिस थाना कोट कहलूर में आरोपी के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।