बिलासपुर : 25 फरवरी को होगा दिव्यांगता शिविर आयोजित - डाॅ0 प्रवीण कुमार

News Updates Network
0
बिलासपुर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रवीण कुमार ने बताया कि 25 फरवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के न्यू ओपीडी के कमरा न. 203 में अद्वितीय दिव्यांगता पहचान पत्र ( Unique Disability ID Card    ) हेतु दिव्यांगता शिविर लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन के अधिकार विधेयक 2016 के तहत दिव्यांगता के प्रकारों को 7 से बढ़ाकर 21 कर दिया गया है जिसमें अंधापन, कम दृष्टि, कुष्ठ रोग, बहरापन, लोकोमीटर दिव्यांगता, बौनापन, बौद्धिक दिव्यांगता, मानसिक बीमारी, आॅथ्टज्म स्पेक्ट्रम विकार, सेरेब्रल पाल्सी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, जीर्ण तंत्रिका संबंधी स्थितियां, विशिष्ट सीखने की अक्षमता, मल्टीपल स्केलेरोसिस, भाषण व भाषा दिव्यांगता, थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, सिकल सेल रोग, बहरापन सहित कई दिव्यांगता, एसिड अटैक पीडित, पार्किंसंस रोग शामिल है।

उन्होंने बताया कि सभी दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र हेतु कर  (www.swavlambancard.gov.in ) वैवसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पंजीकरण अवश्य करवाएं और विशेष शिविरों में तथा हर महीने के प्रथम व तीसरे शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में आकर अपना अद्वितीय दिव्यांगता पहचान पत्र बनाकर सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओें का लाभ उठाएं।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए राशन कार्ड/वोटर कार्ड/आधार कार्ड तथा दिव्यांग व्यक्ति के 4 फोटो आवश्यक है।

इस शिविर में डाॅ0 मुकेश कुमार (सर्जन), डाॅ0 सुमित वर्मा (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डाॅ0 निशांत वर्धन (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डाॅ0 भूपेन्द्र शर्मा (नाक, कान व गला विशेषज्ञ) डाॅ0 महेन्द्र सिंह (मनोचिकित्सक), तथा ज्योत्सना (क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट) अपनी सेवाएं देगें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top