विकासखंड झंडुत्ता के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहना जट्टा मे डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का समापन किया गया इस उपलक्ष्य पर नगर परिषद मे कार्यरत श्री राम पाल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की उनको युवक मंडल के प्रधान, उप प्रधान व सचिव द्वारा संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया उसके बाद युवक मंडल के सदस्यों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण दिया गया तथा गाँव के बच्चो ने कविता बोलकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर प्रकाश डाला उसके बाद मुख्यतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि लड़कियों के साथ शोषण होने के पीछे मुख्य कारण अशिक्षा भी है।
अगर हम पढ़े-लिखे शिक्षित होते हैं तो हमें सही-गलत का ज्ञान होता है। जब बेटियां अपने पैर पर खड़ी होंगी तो कोई भी उन्हें बोझ नहीं समझेगा। इसीलिए 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम' के माध्यम से बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षित बनाने पर जोर दिया जा रहा है। और उन्होंने युवक मंडल के इस अभियान की सरहाना भी की उसके बाद युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान 9 फरवरी से 13 फरवरी तक चला बेटी, मां, बहन और पत्नी ये सभी एक महिला के ही रूप हैं, हर रूप में वो सम्माननीय है, प्रेम और आदर के योग्य है। संसार में जीवन इनकी ही वजह से संभव है और स्त्री व पुरुष के समान अधिकार है।
परन्तु आज भी शायद बहुत से लोग इस बात को समझ नहीं पाए हैं इसलिए वे बेटी और बेटे में भेदभाव करते हैं। बेटियों को हीन समझते हैं और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखते हैं। ऐसी सोच को मिटाने के लिए इस अभियान का आयोजन किया
इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार,कार्यकारी कोषाध्यक्ष संगीता, अनमोल, दिव्यांश, सोनू डोगरा , मोहित कौंडल, करण कौंडल ,करण कुमार , हेमलता,अर्चना, पलक, सनेह लता ,साहिल , संदीप जसप्रीत, गुरुप्रीत, आदि सदस्यो ने भाग लिया l