Recruitment In HRTC : HRTC में भरेंगे जाएंगे JOA -IT के 258 पद, JOA अकाउंट्स के भी 30 पद; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

News Updates Network
0

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी HRTC की ओर से कनिष्ठ कार्यालय सहायक (जेओए-आईटी) के कुल 258, जेओए -Accounts पदों पर भर्ती निकाली गई है।  इच्छुक पात्र आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें की हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार की ओर से इन पदों को भरने की मंजूरी मिलने के बाद निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई है। 

बताया जा रहा है कि इन पदों पर भर्ती अनुबंध के आधार पर की जानी है। एक साल के भीतर अगर उम्मीदवार का कार्य संतोषजनक पाया गया तो अगले साल इस अनुबंध को रिन्यू किया जाएगा। निगम की ओर से चयनित उम्मीदवारों को 7810 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

जेओए-अकाउंट्स- 30 पद 

वहीं, दूसरी ओर जेओए-आईटी के अलावा जेओए-अकाउंट्स के भी 30 पदों पर भर्ती होनी है।

हिमाचल में अनुबंध कर्मी पहले तीन साल में नियमित होते थे जिसे मौजूदा सरकार ने एक वर्ष कम कर दिया है। अब अनुबंध कर्मी दो साल के सेवाकाल के बाद नियमित हो सकेंगे। इससे पहले वर्ष 2016 में निगम में कनिष्ठ कार्यालय सहायकों की भर्ती हुई थी। तब इनकी संख्या 100 से अधिक थी। इससे पहले निगम में क्लर्क की भर्ती होती थी। अब इनकी जगह जेओए ने ले ली है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top