यात्रियों को अच्छी सेवा देने और अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए एचआरटीसी ने प्रीमियम लग्जरी सैगमेंट का प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। निगम की आय का सबसे बड़ा स्रोत वोल्वो बसें हैं। स्थानीय लोग और सैलानी वोल्वो में सफर को तरजीह दें, इसके लिए आकर्षक ऑफर जारी किए जा रहे हैं।
6 करोड़ में पांच नई वोल्वो खरीदने के बाद यात्रियों को लोकल रूटों पर मुफ्त सफर की सुविधा देने की तैयारी है। जिस दिन यात्री वोल्वो से शिमला पहुंचेगा, उस दिन वोल्वो की टिकट पर लोकल रूटों पर मुफ्त सफर कर पाएगा।
एचआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि वोल्वो सेवा को प्रचलित करने और वोल्वो यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए यात्रा के दिन शिमला में लोकल रूटों पर मुफ्त सफर की सुविधा देने की योजना है। योजना को लागू करने के लिए जल्द ही विभागीय आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
शिमला और दिल्ली के बीच चल रहीं 7 वोल्वो
मौजूदा समय में दिल्ली और शिमला के बीच 7 वोल्वो चल रही हैं। पांच वोल्वो शिमला-दिल्ली रूट पर चल रही हैं, जबकि एक दिल्ली-शिमला-रामपुर और एक दिल्ली- शिमला- रोहड़ू रूट पर चल रही है। एक वोल्वो हरिद्वार-देहारादून-चंडीगढ़-शिमला रूट पर चल रही है। क्रिसमस पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट मोहाली से शिमला रूट पर वोल्वो सेवा शुरू की है। इसी हफ्ते शुक्रवार से शिमला-कटड़ा रूट पर वोल्वो शुरू होनी है।
ऑन डिमांड टैक्सी उपलब्ध करवाने की भी तैयारी
वोल्वो से शिमला आने वाले यात्रियों को टूटीकंडी आईएसबीटी से ऑन डिमांड टैक्सी उपलब्ध करवाने की भी तैयारी है। विशेषकर रात के समय या सुबह तड़के शिमला पहुंचने वाली वोल्वो के यात्रियों को इस सेवा से बड़ी सुविधा मिलेगी। शिमला आ रही वोल्वो के यात्रियों को बस के कंडक्टर को टैक्सी की डिमांड से अवगत करवाना होगा। कंडक्टर आईएसबीटी कंट्रोल रूम में इसकी सूचना देंगे। जिसके बाद टैक्सी का इंतजाम किया जाएगा।