चुराह (अनिल कुमार) :मिड डे मील वर्कर यूनियन तीसा की बैठक आज दिनांक 20 जनवरी को नकरोड़ में संपन्न हुई। बैठक में सीटू जिला अध्यक्ष नरेन्द्र शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष होशियार सिंह ने की।
सीटू जिला जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ने कहा कि सरकार मिड डे मील वर्कर की अनदेखी कर रही है। मिड डे मील वर्कर का वेतन मात्र 2600 रुपए है जो की न्यूनतम वेतन से कम है। 86 रुपए दिहाड़ी देकर सरकार मिड डे मील वर्कर को सरकार शर्मिंदा कर रही है। मनरेगा में भी लोग 200 रुपए दिहाड़ी लेते हैं। मिड डे मील वर्कर को सिर्फ 10 महीने का वेतन मिलता है।
जबकि ये सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्णय की अवमानना है। मिड डे मील मांग कर रहा है कि हमें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। न्यूनतम वेतन लागू किया जाए। मिड डे मील वर्कर यूनियन आने वाले 23,24 फरवरी को होने जा रही देशव्यापी हड़ताल में भाग लेगी और प्रदर्शन करेगी।
यूनियन सरकार को चेता रही है कि अगर सरकार इस तरह से अनदेखी करती रहेगी तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
बैठक में तीसा यूनियन सचिव हंसराज, नारो देवी, युपावंती, अब्दुल फारुख, मजीद, कर्मचंद, करतार सिंह, चंद्रमणि, पानो देवी, तुलसी, कांता देवी, नसीमा, बोबी देवी, भीखो, रुखी देवी, नैनी, हुसैन, ममता, तिमरू,अध्यक्ष होशियार सिंह ,सचिव हंसराज आदि मौजूद रहे।