युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया कि कोविद् 19 की तीसरी लहर विकराल रूप धारण करती दिख रही है क्योंकि कोरोना के आंकड़ो मे दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है और मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे है इससे निपटने के किये लोगो मे जागरूकता लानी जरूरी है तभी तीसरी लहर से हम सुरक्षित निपट सकते है ।
क्योंकि हमे खुद भी सुरक्षित रहना है और दुसरो को भी सुरक्षित रखना है इसी जिम्मेदारी के साथ युवक मंडल अपना जागरूकता अभियान कर रहा है इस मौके पर डॉ अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार और उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार,संगीता देवी,सोनू डोगरा,पलक,स्नेहा, अर्चना कुमारी,हेमलता, जसप्रीत, दिव्यांशु कौंडल ,करण कुमार, गुरुप्रीत, मोहित कुमार,अनमोल आदि सदस्य मौजूद रहे।