हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत के बाद पुलिस अब एक्शन में आई है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक पूर्व प्रधान भी है. मंडी की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने चारों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, चारों आरोपियों पर इलाके में शराब बेचने का आरोप है.
पुलिस ने आरोपियों से शराब भी बरामद की है. साथ ही इन पर आरोप है कि मामला सामने आने के बाद इन्होंने शराब की बोतलें नष्ट कर दी थी. किन लोगों की हुई गिरफ्तारी पुलिस ने सोहन लाल, छज्वार गांव, सुंदरनगर, प्रदीप कुमार, गांव सरोह, गांव सुदाहन के पूर्व प्रधान जगदीश चंद और अच्छर सिंह, गांव सुदाहन को गिरफ्तार किया है.
मंडी की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले में अब तक कुछ गवाहों से पूछताछ में सुबूत जुटाए गए हैं औऱ साथ ही कई स्थानों पर रेड डाली गई है. 52 पेटियां शराब की बरामद की गई हैं. साथ ही खाली बोतलों के 4 बॉक्स भी बरामद हुए है. पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया था. कुल आठ लोगों से पूछताछ की गई थी. अब चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है.
क्या है पूरा मामला दरअसल
17 जनवरी की शाम को कुछ लोगों ने मंडी जिले के सलापड़ में देसी शराब पी थी. ये शराब कांगड़ा के संसारपुर और चंडीगढ़ में बनाई गई थी. पुलिस ने इस मामले पर सुंदरनगर थाने में आईपीसी की धारा 304, 308 और 120 के तहत मामला दर्ज किया है. अब तक कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है. चार अस्पताल में भर्ती है. डीजीपी की ओर से एसआईटी टीम का गठन किया गया है. मृतकों के परिवारों को सरकार और प्रशासन की ओर से आठ-8 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान