बल्कि उल्टा सुंदरनगर थाने के मुंशी ललित का ऑडियो वायरल हो जाता है जिसमें पुलिस का मुंशी पीड़ित पर थाने आने और समझौते का दबाव बना रहा है।इस मामले में जब हमने सुंदरनगर थाना फोन लगाया तो मुंशी ललित ने पहले तो बोला की सभी मामले न्यायालय में भेज दिए है।
जब हमारी टीम ने पूछा कि आपका ऑडियो वायरल हुआ है और आप उसमें पुलिस स्टेशन आने और समझौते का दबाव क्यों बना रहे है तो मुंशी ललित ने कॉल काट दी। अब जब मामला मीडिया में आ चुका है तो देखना होगा कि पुलिस इस मामले में अपने ही थाने के मुंशी के खिलाफ क्या कार्यवाही अमल में लाती है।