हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो बच्चे को हिट करने के बाद नाली में जा घुसी। हादसे में बच्चे की दोनों टागें फ्रैक्चर हो गई हैं। साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म आए हैं। घायल बच्चे को नादौन से हमीरपुर रैफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस मामले में डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि रक्कड़ पुलिस ने विभिन्न भिन्न धाराओं के तहत अरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।