Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Cash Withdrawal: ICICI, SBI, BOB समेत इन बैंकों मे बिना डेबिट कार्ड के निकाल सकते हैं पैसा, जानिए पूरा प्रोसेस

News Updates Network
By -
0


Cash Withdrawal Without Debit Card: कई बार ऐसा होता है कि हम बिना अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के बाजार चले जाते हैं और अचानक कैश की जरूरत पड़ जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है तो ये खबर आपके लिए है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समेत कई ऐसे सरकारी और निजी बैंक हैं, जो बिना डेबिट कार्ड के पैसा निकालने (Cash Withdrawal) की सुविधा देते हैं. अगर आपके पास SBI, ICICI, Bank of Baroda, कोटक महिंद्रा बैंक और RBL बैंक का डेबिट कार्ड है (Cash Without Debit Card) तो यहां जानिए कि कैसे इन बैंकों के एटीएम से आप बिना डेबिट कार्ड के पैसा निकाल सकते हैं. 

SBI की YONO App करेगी मदद

  • YONO पर लॉगिन करने के बाद योनो कैश पर क्लिक करें
  • एटीएम सेक्शन में जाएं और जितनी राशि निकालनी है वो दर्ज करें
  • बैंक आपके मोबाइन नंबर पर एक योनो कैश लेनदेन नंबर भेजेगा
  • इस नंबर का एटीएम से कैश निकालने के लिए करें
  • यह पिन 4 घंटे के लिए ही वैलिड होता है

ICICI की iMobile App से बनेगी बात 

  • iMobile में लॉग इन करें और Services को सेलेक्ट करें
  • Cardless Cash Withdrawal सेक्शन में जाएं
  • जितनी राशि निकालनी है, वो दर्ज करें
  • अब आपके फोन में अस्थायी पिन आएगा, वो दर्ज करें
  • ऐसा करने के बाद आप ऐप से पैसे निकाल सकते हैं

Bank of Baroda भी दे रहा सुविधा

  • BOB M-कनेक्ट ऐप को खोलें और प्रीमियम सेवा टैब पर क्लिक करें
  • कैश ऑन मोबाइल सेवा पर अगली स्क्रीन पर टैप करें
  • खाता नंबर चुनें, राशि दर्ज करें और सब्मिट करें
  • सब्मिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
  • ये OTP 15 मिनट के लिए ही वैलिड है
  • पैसा निकालने के लिए OTP को दर्ज करें

कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम से कैसे निकालें पैसा

  • कोटक नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप पर लॉग इन करें
  • लाभार्थी का नाम, मोबाइल नंबर और पता दर्ज करना होगा
  • लाभार्थी को एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद कभी भी पैसा निकाल सकते हैं

RBL बैंक की जाने प्रक्रिया

  • बैंक की MoBank ऐप में लॉग इन करें
  • खाते से जुड़े अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें
  • मोबाइल ऐप IMT बटन का चयन करके एक कोड मिलेगा
  • इस कोड का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए करें

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!