एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि प्रशासन लगातार शराब न पीने को लेकर और शराब माफिया के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। अब तक जहरीली शराब पीकर बीमार होने वालों की संख्या सात मृतकों समेत 19 पहुंच चुकी है। शराब( हिमाचल प्रउदेश सुंदरनगर के कांगू और सलापड़ में जहरीली शराब पीने वालों में पांच और लोगों की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई।
चार नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जहां उनका डायलिसिस हो रहा है। एक व्यक्ति बीमार होने पर पहले निजी अस्पताल में उपचार करवाता रहा। बाद में तबीयत न सुधरने पर वह आईजीएमसी शिमला चला गया। विज्ञापन वहीं पीजीआई में उपचार के लिए रेफर दो मरीज ठीक होने पर शुक्रवार को वहां से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।
अब तक जहरीली शराब पीकर बीमार होने वालों की संख्या सात मृतकों समेत 19 पहुंच चुकी है। एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि प्रशासन लगातार शराब न पीने को लेकर और शराब माफिया के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है।