महासंघ ने सरकार को 25 जनवरी तक स्थाई नीति बनाने का अल्टीमेटम दिया है अगर ऐसा नहीं होता है तो 2 फरवरी को प्रदेश के समस्त एनएचएम कर्मचारी हड़ताल करेंगे। एनएचएम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन चंद शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सरकार कर्मचारियों को नियमित करें, जब तक ऐसा नही होता है तब तक उन्हें रेगुलर पे स्केल दिया जाए।
एनएचएम कर्मचारी लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं इनमें से कुछ सेवानिवृत्त भी हो गए हैं लेकिन आज तक सरकार कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति नहीं बना पाई है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार 25 जनवरी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं करती है तो 2 फरवरी को प्रदेश व्यापी हड़ताल की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।