Himachal : नियमों की उल्लंघना करने वालों की अब खैर नहीं, जानिए कब से शुरू होंगे ऑनलाइन चालान : Read More

News Updates Network
0
बिलासपुर: अब बिलासपुर शहर में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों की खैर नहीं। अब बिलासपुर के बस स्टेंड चौक पर इंटेलिजेंट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत तीसरी आंख यातायात नियमो की उल्लंघना करने वालों पर पूरी नजर रखेगी। बल्कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों को SMS के माध्यम से चालान भी मिल जाएगा। वहीं यहां पर अब कोई यातायात पुलिस कर्मी भी नहीं होगा। सारी निगरानी वहां पर लगे कैमरे करेंगे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी एसआर राणा ने कहा कि बिलासपुर शहर में इस व्यवस्था को बहरहाल 31 जनवरी तक ट्रायल आधार पर चलाया जाएगा। उसके बाद एक फरवरी से लागू कर दिया जाएगा। इंटीजेंटस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लगे कैमरों की मदद से बिना हैल्मेट, तीन सवारियों एवं ओवर स्पीड पर पूरी नजर रखी जाएगी। जो भी व्यक्ति उपरोक्त यातायात नियमों की उल्लंघना करेगा। यह कैमरे उन्हें वाहनों की नंबर प्लेट को दोनों तरफ से रिकार्ड कर लेगा। और चालान अपने आप आनलाईन एसएसम के माध्यम से उनके मोबाईल नंबर पर चला जाएगा। 

इसके अलावा जो भी संदेहात्मक वाहन का जो भी नंबर दर्ज होगा। उस नंबर पर भी नजर रखेगा। इसके अलावा चोरों की वारदातों को रोकने व आसामाजिक तत्वों तथा कानून व्यवस्था को भी बनाए रखने में मदद मिलेगी। एसपी राणा ने कहा कि पुलिस विभाग द्धारा भविष्य में श्री नयना देवी एवं बरमाणा में भी इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाने की योजना है। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों की अनुपालना करने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top