Budget 2022: बजट से घर खरीदारों को जितनी राहत की उम्मीद है उतनी है इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) को भी है. आईबीए ने आगामी बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने होम लोन पर 2 लाख रुपय ब्याज छूट का दायरा बढ़ाने की डिमांड की है. उम्मीद है कि होम लोन (home loan) के जरिए घर खरीदने वाले लोगों को बजट में बड़ी सौगात मिल सकती है. फिलहाल अभी सेक्शन 24 के तहत होम लोन पर 2 लाख रुपये ब्याज पर छूट मिलती है जिसको बजट में बढ़ाया जा सकता है.
5 लाख रुपये हो ब्याज पर छूट की लिमिट
देश के सभी बैंकों के समूह इंडियन बैंक एसोसिएशन (Indian Banks Association) ने भी सरकार से होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली छूट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की मांग की है. IBA के चीफ एगक्यूटिव सुनील मेहता के मुताबिक हाउसिंग सेक्टर से कई सारी इंडस्ट्रीज जुड़ी हुई है, इसलिए होम लोन पर ब्याज की छूट में बढ़ोतरी की जाती है तो होम लोन को तो बढ़ावा मिलेगा ही साथ में इकोनॉमी के लिए भी यह बूस्टर डोज होगा ।
बैंकिंग सेक्टर की स्टैंडिंग डिमांड
इसके अलावा सुनील मेहता का मानना है कि बैंकिंग सेक्टर की स्टैंडिंग डिमांड है कि लेवल प्लेयिंग फील्ड के लिए 3 साल की बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी टैक्स छूट मिले. हाउसिंग कंस्ट्र्क्शन के मुद्दे पर आईबीए का मानना है कि हाउसिंग सेक्टर को रफ्तार मिलने से इकोनॉमी को भी फायदा मिलेगा.