Himachal: RH Bilaspur : टीबी संक्रामक रोग का इलाज सरकारी अस्पतालों में निशुल्क

News Updates Network
0
बिलासपुर - मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रवीण कुमार चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि टी.बी. एक संक्रामक रोग है तथा यह माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु से संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से वायु द्वारा फैलता है। 

कुपोषित व्यक्तियों में इसके फैलने की सम्भावना अधिक होती है। इससे बचने लिए खांसने व छींकती बार मुंह को कपड़े या रुमाल टिशु पेपर से अवश्य ढकें, इधर-उधर न थूकें, अपने बच्चे को बी.सी.जी. का टीका अवश्य लगवाएँ, साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। शीघ्र निदान और इलाज होने पर यह रोग जल्दी ठीक हो जाता है। इसके लिए रोगी को चिकित्सक के परामर्शानुसार डॉट्स का पूरा कोर्स करना चाहिए।


उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने टीबी को खत्म करने के लिए कई प्रकार के कदम उठाए हैं जैसे कि नैदानिक नेटवर्क का विस्तार, फ्रंटलाईन प्रतिक्रिया, उपचार का पालन, सामुदायिक भागीदारी तथा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के विशेष टीबी उन्मूलन जागरूकता अभियान व कार्यक्रम चलाए जाते हैं। 

इसी कडी में हर वर्ष 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2021-22 में 673 टीबी के मरीजों को साधारण टीबी की दवाई के लिए पंजीकृत किया है और इन सबका मुफ्त इलाज किया गया।


उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने टीबी रोगियों की सहायता के लिए निक्षय पोषण योजना आरम्भ की गई है जिसके तहत प्रत्येक टीबी रोगी को पोषण हेतु प्रतिमाह 500 रुपये दिए जा रहे हैं। इस के अतिरिक्त डीआर टीबी के मरीजों को 1500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से राशि पोषण आहार के लिए वितरित की जा रही है और वर्तमान में भी ये लाभ दिए जा रहे है।


उन्होंने आगे बताया कि जिला में बलगम के नमूनों की जांच 15 स्वास्थ्य केद्रों में मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही हैं। रीजनल आयुर्वेदिक अस्पताल बिलासपुर और आयुर्वेदिक अस्पताल कंदरौर में नये बलगम के जांच केंद्र बनाए गए हैं और कोई भी अपने बलगम की जांच करा सकता है। उन्होंने बताया कि इन सैंटरों में अत्याधुनिक तकनीक वाले माइक्रोस्कोप स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए सहयोग करें, और मुफ्त इलाज पाएं तथा अपने-आप को स्वस्थ बनाएं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top