हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने घोषित किया परिणाम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बीएड एमएड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।जिसमें द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत के प्रशिक्षु छात्रों ने अच्छे अंक लेकर कॉलेज का नाम चमकाया है साथ ही महाविद्यालय में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।इसमे बीएड 2019-21 के तीसरे सत्र में आकांक्षा ने 305 अंक लेकर पहला,ऋषिका ने 298 अंक लेकर दूसरा, मेघा ने 297 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही सत्र 2020-22 में इशिका ने 284 अंक लेकर पहला,कीर्ति व शिवाली ने 282 अंक लेकर दूसरा तथा अम्बिका ने 278 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
साथ ही एमएड के सत्र 2019-21 के तीसरे सत्र में नितिज ने 324 अंक लेकर पहला,प्रियंका शर्मा ने 321 अंक लेकर दूसरा व तमन्ना ने 312 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।वही सत्र 2020-22 के पहले सत्र में शिवानी पठानिया ने 331 अंक लेकर पहला,प्रियंका झा ने 329 अंक लेकर दूसरा व मंजू पठानिया ने 319 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया ,कार्यकारिणी निदेशक डॉ बीएस पठानिया ने प्रशिक्षु छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीएस बाघ व शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ प्रवीण शर्मा ने प्रशिक्षण छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया कि यह आने वाले समय में कड़ी मेहनत कर उपलब्धि को प्राप्त करें साथ ही अपने माता-पिता गुरुजनों व कॉलेज का नाम रोशन करें।