नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर के सौजन्य से ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉ भीमराव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला दवारा आत्म निर्भर भारत (जल जागरण) कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के उप प्रधान श्री मनमोहन सिंह और होमगार्ड से सेवानिवृत कंपनी कमांडर श्री राम चंद्र जी ने मुख्यअतिथि व रिसोर्स पर्सन के रूप मे शिरकत की इनको युवक मंडल के प्रधान व उप प्रधान द्वारा हिमाचली टोपी व शाल देकर सम्मानित किया उसके बाद राष्टृपिता गांधी जी की पुण्य तिथि होने पर दो मिनट का मौन रखा गया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य जल बचाने के प्रति और आत्म निर्भर भारत के प्रति जागरूक करने के लिए था इस कार्यक्रम मे गाँव के लोगो व युवाओ तथा बच्चों ने भी भाग लिया श्री मनमोहन सिंह ने बताया कि भविष्य में जल की कमी की समस्या को सुलझाने के लिये जल संरक्षण ही जल बचाना है। हम सभी को जल के महत्व और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्याओं को समझना चाहिये। ... हमें अपने जीवन में उपयोगी जल को बर्बाद और प्रदूषित नहीं करना चाहिये तथा लोगों के बीच जल संरक्षण और बचाने को बढ़ावा देना चाहिये।
उसके बाद श्री राम चंद्र ने बताया कि यदि अपना देश आत्मनिर्भर होगा तो वह अपनी हर परिस्थिति में डट कर सामना कर सकता है और किसी और देश के आगे हाथ फ़ैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारे देश में वो सभी संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जो किसी देश में आवश्यक रूप से होने चाहिए।
यदि हम इन संसाधनों का उपयोग सही तरीके से करके, वस्तुओं का उत्पादन खुद के लिए करें तो हमारा देश बहुत जल्दी ही आत्मनिर्भर बन जायेगा और हमें किसी भी दूसरे देश से मदद की गुहार नहीं लगानी पड़ेगी। युवक मंडल के सदस्य दिव्यांशु, अर्चना,संगीता, हेमलता द्वारा भी जल बचाव के उपर विचार रखे ।
इस मौके पर डॉ अंबेडकर युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार और उप प्रधान मोहित कुमार, सचिव विशाल कुमार,संगीता देवी,सोनू डोगरा,पलक,स्नेहा, अर्चना कुमारी,हेमलता, जसप्रीत, दिव्यांशु कौंडल ,करण कुमार, गुरुप्रीत,मनप्रीत मोहित कुमार,अनमोल साहिल,संदीप, आदित्य,सौरव, विजय चंद,विनय,करण कौंड्डल,नीरज,आदि सदस्य मौजूद रहे।