इस बैठक में उपसमिति के 2 अन्य सदस्य शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भाग लेंगे। बैठक में आऊटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई नीतिगत फैसला लिए जाने की संभावना है। इसके अलावा 3 फरवरी को मंत्रिमंडल बैठक होने की संभावना है, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर की गईं घोषणाओं पर स्वीकृति की मोहर लग सकती है, साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात पर विस्तृत चर्चा भी होगी ।
गणतंत्र दिवस समारोह के बाद दिल्ली जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार यानि 26 जनवरी को शिमला में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे, वहां पर उनकी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात करने की संभावना है। वह इस दौरान केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश से जुड़ीं मांगों को शामिल करने की मांग करेंगे।