Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

PMEGP: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को मिलती है Finance , जानिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के बारे में

News Updates Network
By -
0


PMEGP: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन को पहले की दो योजनाएं, प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) और ग्रामीण रोजगार सृजन (REGP) को मिलाकर बनाया गया है. ये दोनों ही योजनाएं युवाओं में रोजगार पैदा करने का काम कर रहीं थी. इस प्रोजेक्ट के तहत लाभार्थी को प्रोजेक्ट की लागत का 5 से 10 प्रतिशत निवेश करना होता है. सरकार कई मानदंडों के आधार पर प्रोजेक्ट की लागत की 15-35% सब्सिडी प्रदान करती है. 

प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के उद्देश्य


1.ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार पैदा करने के लिए नए व्यवसाय या प्रोजेक्ट शुरू.
2. शहरी और ग्रामीण जगहों पर पारंपरिक कारीगर, बेरोजगार युवाओं को साथ लाना और रोजगार के रास्ते बनाना.
3. ग्रामीण लोगों को स्थायी काम देना जिससे उनका शहरों की तरफ प्रवास भी कम हो. साथ ही ऐसे कारीगर जिनका काम पारंपरिक या मौसमी होता है और उसके बाद साल के बाकि दिन वह बेरोजगार रह जाते हैं, उनके लिए रोजगार उपलब्ध करवाना.
4. कारीगरों की आय और कमाने की क्षमता बढ़ाना. 

PMEGP के तहत सब्सिडी और फंडिंग 

सामान्य श्रेणी में लाभार्थी का हिस्सा 10% शहरी सब्सिडी दर 15% और ग्रामीण सब्सिडी दर 25% है. वहीं विशेष श्रेणी में लाभार्थी का हिस्सा 5%, शहरी सब्सिडी दर 25% और ग्रामीण सब्सिडी दर 35% है.

PMEGP Loan के लिए योग्यता 


1. अगर आवेदक 10 लाख रु. से अधिक लागत वाली एक मैन्यूफेक्चरिंग यूनिट और 5 लाख रु. की लागत वाली सर्विस यूनिट के लिए लोन लेना चाहता है, तो आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो, और कम से कम 8 वीं कक्षा पास हो.


2. स्वयं सहायता समूह भी इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए PMEGP के तहत उन्होंने पहले कोई लाभ ना लिया हो.

3. सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत रजिस्टर हो.

4. चैरिटेबल ट्रस्ट इसका लाभ ले सकते हैं. 
इस लोन का लाभ उठाने के लिए आयु सीमा तय नहीं है. नए व्यवसाय इसका लाभ उठा सकते हैं. लेकिन कोई भी व्यवसाय जिसने अन्य योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठाया है, वह इस योजना के लाभ के लिए योग्य नहीं है. 

PMEGP लोन के लिए जरूरी दस्तावेज 


1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड 
3. आंठवी पास का सर्टिफिकेट 
4. आईडी एवं एड्रेस प्रूफ 
5. जरूरी होने पर विशेष श्रेणी का प्रमाण पत्र 
6. एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक / भूतपूर्व सैनिक / पीएचसी के लिए प्रमाण पत्र
7. प्रोजेक्ट रिपोर्ट 
8. एजुकेशन सर्टिफिकेट 
9. उद्यमी विकास कार्यक्रम का प्रमाण पत्र 

ऐसे करें आवेदन 


PMEGP ई-पोर्टल पर आवेदक ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/pmegp.jsp पर जाकर ऑनलाइन जमा करके PMEGP रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  PMEGP लोन हेल्पलाइन नंबर 1800 3000 0034 भी है.

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई 


1. ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप PMEGP की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp पर जाएं.

2. यहां आपको दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करें और सभी जरूरी जानकारी भरें.

3. सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद ‘Save Applicant Data’ पर क्लिक करें.

4. अब अपने डेटा को सेव करने के लिए सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.

5. आवेदन जमा होने के बाद आवेदक का आईडी नंबर और पासवर्ड उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाता है.


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!