Himachal : क्रिप्टो करंसी के नाम पर लोग हुए ठगी का शिकार, डीएसपी को दी शिकायत , जानिए कैसे दिया ठगी को अंजाम

News Updates Network
0
नालागढ़: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में क्रिप्टो करंसी कोर्बिट कॉइन के नाम पर हजारों लोगों से ठगी करने के मामले मे एक के बाद एक नए नाम सामने आ रहे हैं। बद्दी के वार्ड नंबर-9 में रहने वाले रमेश डोगरा व उसका बेटा मार्शल आर्यन क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर लोगों 

से करीब 16 करोड़ रुपए की ठगी कर फरार हो गए थे। उनके फरार होने के बाद अब लोगों ने अनुपम अग्रवाल के खिलाफ एक शिकायत पत्र डीएसपी बद्दी को सौंपा है। हालांकि इस मामले में पीड़ितों ने पहले एसपी बद्दी कार्यलय में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसपी बद्दी द्वारा एसआईटी का गठन कर छानबीन की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार रमेश डोगरा व उसके बेटे मार्शल आर्यन ने बिग बाजार बद्दी में एक दफ्तर खोला था, जहां पर अनुपम अग्रवाल द्वारा लोगों को कॉर्बिट कॉइन में पैसा निवेश करने और 6 महीनों में पैसा डबल करने की गारंटी जैसा झांसा दिया गया। इनके झांसे में आकर लोगों ने निवेश करना शुरू कर दिया। 

कुछ महीनों तक तो लोगों को राशि के हिसाब से मुनाफा भी मिला, जिससे लोगों को उनपर विश्वास हो गया और फिर किसी ने कर्ज लेकर, किसी ने अपनी जमीन और जेवर बेचकर कॉर्बिट कॉइन में निवेश कर दिया। कुछ महीनों बाद रेमश व मार्शल लोगों को राशि देने में आनाकानी करने लगे और पैसे लेकर रफूचक्कर हो गए। 
इसके बाद स्थानीय लोगों ने अब अनुपम अग्रवाल के खिलाफ एक शिकायत एसपी कार्यालय में दर्ज कराई है। इस संबंध में डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि एसपी बद्दी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है जोकि करवाई करने में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top