मंडी : दो मंजिला मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत : पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0


सुंदरनगर : सुंदरनगर के हराबाग में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार सायं को पंचायत चमुखा के हराबाग में 8 कमरों के 2 मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। मकान में आग लगी देखकर स्थानीय लोगों ने सुंदरनगर पुलिस और बीबीएमबी की अग्निशमन सेवा को सूचना दी। परिजनों और स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने के प्रयास किए।

प्रत्यक्षदर्शी रमेश कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों ने जैसे आग पर काबू पाया गया और अंदर पवन ठाकुर (39) पुत्र गंगा को कमरे में झुलसा हुआ देखा और उसे निजी वाहन से सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


बताया गया है मकान में जिस समय आग लगी, उस दौरान परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर थे जबकि घर में पवन कुमार अकेला ही था। आग लगने के कारणों को अभी कोई पता नहीं है। सुंदरनगर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि आग से पवन कुमार पुत्र गंगा राम की मौत हो गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top