अकेला कमाने वाला 3 बेटियों का पिता
दलीप इस समय शिमला में आईजीएमसी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उपचाराधीन है। बीते 19 जनवरी से आज तक उसका इलाज चल रहा है। दलीप की सांसें चल रही हैं लेकिन वह कुछ करने और बोलने में सक्षम नहीं है। दलीप के परिवार में पत्नी और 3 बेटियां हैं। घर में कमाई वाले इकलौते दलीप के घर का सब कुछ इलाज पर खर्च हो रहा है। अब डैहर में रहने वाला उसका भाई सुरेश और रिश्तेदार आगे आए हैं। पेशे से चालक दलीप के भाई और पत्नी उस घड़ी को कोस रहे हैं, जब दलीप टिप्पर लेकर सलापड़ गया था।
प्रशासन की बीमारों की सूची में अस्पताल से बताया था डिस्चार्ज
प्रशासन की ओर से 24 जनवरी को जारी बीमारों की सूची में दलीप को भी अस्पताल से डिस्चार्ज बताया गया। घर आने की जानकारी मिलने पर उसका कुशलक्षेम लेने लोग घर आने लगे तो बात सामने आई। पीड़ित के परिवार को प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है। वहीं एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि प्रशासन को मेडिकल विभाग से आई जानकारी पर सूची दी गई है। राजस्व विभाग की रिपोर्ट में दलीप का शिमला में इलाज चल रहा है। इस संबंध में स्थानीय पटवारी को निर्देश दिए गए हैं।