जिसके बाद प्रवासी इनको लगातार परेशान कर रहे हैं, ताकि औने पौने दामों में सारा मकान खरीद लिया जाए, जबकि लोगों ने प्रवासी लोगों को मकान बेचने की रजिस्ट्री पर भी सवाल खड़े किए हैं। घटना के बाद प्रभावितों ने सदर थाना मंडी में शिकायत दर्ज करवाई और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वहीं इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद ने भी प्रतिकिया जारी करते हुए कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि शहर में दोबारा ऐसी घटना न हो। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है, सारे तथ्य सामने