इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उद्योग द्वारा छोड़े जाने वाले पानी के सैम्पल भरे थे। इसके अतिरिक्त एसडीएम की अध्यक्षता में भी समिति ने भी सैम्पल लिए जिन्हें जांच के लिए भेजा गया। अब दोनों सैम्पल की रिपोर्ट में छोड़े जा रहे पानी में तय मानकों से अधिक मात्रा में खराब तत्व पाए गए हैं।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण धीमान ने बताया कि हरोली क्षेत्र के तहत गौंदपुर जयचंद के बॉर्डर पर स्थित उद्योग द्वारा छोड़े जा रहे पानी के सैम्पल फेल हुए हैं। मानकों के आधार पर छोड़ा जा रहा पानी खरा नहीं उतर पाया है।
इस रिपोर्ट के बाद तत्काल प्रभाव से उद्योग का बिजली कनैक्शन काटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उद्योग के खिलाफ नियमों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।