Himachal: Covid Third Wave : हिमाचल में तीसरी लहर का अलर्ट, 20 जनवरी तक सभी इंतजाम पूरा करने के निर्देश

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश में 20 जनवरी तक कोरोना की तीसरी लहर का आना संभावित माना जा रहा है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्तों को अस्पतालों का निरीक्षण कर बिस्तर बढ़ाने, ऑक्सीजन की व्यवस्था करने और क्वारंटीन होने वालों के लिए दवाइयों का इंतजाम करने के लिए कहा है।

शुक्रवार को बिलासपुर दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य सचिव राम सुभग सिंह और स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी से फीडबैक लिया। उन्होंने सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आने वाले समय में बंदिशें बढ़ाने के संकेत भी दिए हैं। शनिवार को भी मुख्यमंत्री उपायुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने भी उपायुक्तों, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्यों, सीएमओ और वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों से बैठक की है।

पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ खतरे की घंटी

हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ खतरे की घंटी है। शिमला, कुल्लू, मनाली, धर्मशाला में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित जिलों के सीएमओ को सैंपल बढ़ाने के लिए कहा है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top