गौरतलब है कि शाहपुर थाना में 25 दिसम्बर 2021 को 45 मील से कैंटर चोरी होने की रपट दर्ज की गई थी। इसे लेकर एसआईटी गठित कर मामले की जांच की जा रही थी तो पता चला कि कैंटर को पंजाब के पटियाला में देखा गया।
इस गाड़ी को कब्जे में लेने के लिए शाहपुर थाना के एएसआई पवन गुप्ता तथा आरक्षी नवीन कुमार पटियाला पहुंचे और कैंटर को कब्जे में लेकर मुख्य आरोपी संदीप निवासी पटियाला को धर दबोचा।
मामले का दूसरा आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। एसपी कांगड़ा डाॅ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि कैंटर चोरी में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है।