धर्मशाला से विधायक विशाल नैहरिया की मुश्किलें अब और बढ़ सकती है। पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा और प्रताडऩा के एक बार फिर से आरोप लगाए जाने पर राज्य महिला आयोग ने भी इस पर कड़ा संज्ञान लिया है। महिला आयोग की ओर से बिलासपुर एसपी को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें पूछा गया कि एसपी इस पूरे मामले की जांच कर बताए।
इससे पहले भी जब विधायक की पत्नी ओशीन शर्मा ने शादी के कुछ टाइम बाद ही उन पर प्रताडऩा के आरोप लगाए थे तो उस समय भी राज्य महिला आयोग ने पूरी रिपोर्ट मांगी थी। बाद में ओशीन शर्मा की ओर से एफआईआर वापस ले ली गई थी। एक बार यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और इसमें एक बार फिर एचएएस पत्नी ओशीन शर्मा ने उन पर मानसिक तनाव व प्रताडऩा के आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि जब शिमला में वे हिप्पा की वर्कशॉप में भाग लेने गई थी उस समय भी उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया गया। इसके बाद धर्मशाला में भी सत्ता की आड़ पर उन्हें और उनके परिवार को प्रताडि़त किया जा रहा है। यही नहीं, उन्होंने पीएम और सीएम से भी न्याय की गुहार लगाई है।
इसमें एसपी बिलासपुर को कार्यालय से मेल के जरिए पत्र भेजा गया है। साथ ही इस पूरे मामले की सही तरीके से जांच की मांग करने की भी बात कही गई है। राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने बताया कि राज्य महिला आयोग ने इस मामले में एसपी बिलासपुर को पत्र लिखा है। इसमें पूरा मामला क्या है और पुलिस ने क्या कार्रवाई की है उसकी रिपोर्ट मांगी गई है।