पुलिस के पहुंचने की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए और टीम को घर के अंदर जाने से रोक दिया। लोगों ने कहा कि हो सकता है कि पुलिस युवक को झूठे केस में फंसाने के लिए खुद अंदर जाकर नशे की खेप रख दे। इसलिए लोगों ने पुलिस टीम की तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश करने की बात कही। इसके बाद पुलिस टीम की तलाशी ली जाने लगी, तभी बाहर से एक पुलिस कर्मचारी जब घर के अंदर जाने लगा तो लोगों ने उसकी तलाशी ली।
आरोप है कि उसकी जेब से 2 से 3 ग्राम चरस मिली। इसी दौरान पुलिस कर्मी ने चरस झाड़ियों में फैंक दी, जिसे बाद में स्थानीय लोगों ने बरामद कर लिया। परिवार के सदस्यों व उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि पुलिस झूठे मामले में उनके बेटे को फंसाना चाहती है। इसके बाद उन्होंने घर के अंदर गए पुलिस कर्मियों को भी बाहर निकाल दिया।
वहीं पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि नशे की खेप होने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस की विशेष जांच टीम मौके पर गई थी। वहां हुए घटनाक्रम को लेकर रिपोर्ट तलब की गई है।