Finance : बजट में सरकार बताती है अपनी कमाई के स्रोत, 1 रुपए के सिक्के से समझें पूरा गणित : Read More

News Updates Network
0


Union Budget 2022: अगले महीने देश का बजट पेश होने वाला है. मोदी सरकार एक बार फिर 1 फरवरी देश का बजट पेश करेगी. बजट में सरकार इस बात की जानकारी देती है कि इस साल वो कहां-कहां से कमाई करेगी और कहां अपनी कमाई को खर्च करेगी. सरकार कई स्रोतों से कमाई करती है. 


ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि सरकार एक वित्त वर्ष में देश को चलाने के लिए कहां-कहां से कमाई करती है. सरकार की कमाई में डायरेक्ट टैक्स और इनडायरेक्ट टैक्स से लेकर उधार भी शामिल होता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि वास्तव में सरकार की कमाई कहां से होती है. 


कहां से होती है सरकार की कमाई?


देश का बजट एक महत्वपूर्ण इवेंट है. इस पर सबकी नजरें रहती है. आम आदमी से लेकर कॉरपोरेट्स तक बजट में होने वाले ऐलानों को पर फोकस देते हैं. बजट में पूरे देश को चलाने का एक प्रारूप तैयार किया जाता है. यहीं सरकार बताती है कि एक वित्त वर्ष में सरकार कहां से कमाई करेगी और कहां कमाई के पैसे को खर्च करेगी. 

सरकार की कमाई का ब्यौरा

सरकार की कमाई में गैर कर राजस्व, कस्टम ड्यूटी, एक्साइड ड्यूटी, इनकम टैक्स, जीएसटी, कॉरपोरेट टैक्स और उधार शामिल हैं. ये तो रहे सरकार की कमाई के स्रोत लेकिन सरकारी की कुल आय में इन स्रोतों का कितना हिस्सा शामिल है, ये जानना जरूरी है. नीचे दी गई वीडियो में आप इसे आसानी से समझ सकते हैं. वीडियो में 1 रुपए के सिक्के को आधार मानकर बताया गया है कि सरकार किन स्रोतों से कितनी प्रतिशत कमाई करती है. 



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top