Bilaspur : एचआरटीसी बिलासपुर में लंबे समय से ड्राइवर यूनियन के कर्मचारी चालक प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे है परंतु आरएम बिलासपुर के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही इस विषय में नहीं की गई है ।
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के आरोप :
ड्राइवर यूनियन का कहना है की जो जूनियर चालक है उसे प्रबंधन ने चालक प्रभारी बनाया है जिसमे राज कुमार (रत्न) कनिष्ठ चालक है , वह बीएमएस संगठन की धमकी देता है और ड्राइवर यूनियन के चालकों से बदतमीजी करता है, जो बीएमएस संगठन के चालक है उन चालकों की ड्यूटी उनकी मर्जी से लगाई जाती है जबकि ड्राइवर यूनियन के कर्मचारियों को तंग किया जा रहा है ।
ड्राईवर यूनियन ने कहा - इस मामले में आरएम बिलासपुर कभी 10 दिन का समय कभी 15 दिन ,कभी 4 दिन का यही बहाना लगाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है । यदि आरएम बिलासपुर इस विषय में 24 तारीख से पहले कोई कार्यवाही नहीं करते है तो 24 तारीख को ड्राइवर यूनियन के कर्मचारी गेट बंद करेंगे।
जिससे जो नुकसान एचआरटीसी को होगा उसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी आरएम बिलासपुर की होगी । इस विषय में एमडी एचआरटीसी व डीएम एचआरटीसी को प्रतिलिपि भेज दी गई है ।