जब पुलिस टीम ने कार के चालक से कार के कागजात दिखाने को कहा तो चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका और अचानक घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो कार की डिक्की में रिम के साथ रखी बोरी के नीचे से एक पॉलिथीन बरामद हुआ। जब पुलिस ने पॉलिथीन को खोलकर देखा तो उसमें से 966 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने की है।
युवक से 11.4 ग्राम चिट्टा बरामद
दूसरे मामले पुलिस ने थाना सदर के तहत बस में सवार एक युवक से 11.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम रात्रि गश्त व ट्रैफिक चैकिंग के लिए नौणी चौक के पास मौजूद थी। उस दौरान स्वारघाट से बिलासपुर की ओर आ रही बस को पुलिस ने जांच के लिए रोका। चैकिंग के दौरान बस की सीट पर बैठे एक युवक से 11.4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने की है। उन्होंने कहा की नशे सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा।