ग्रौड़ू-सुरांगड़ी-भद्रवाड़ मार्ग पर बस का ट्रायल लिया गया। यह ट्रायल सफल रहा। जब एचआरटीसी की बस ग्रौड़ू-सुरांगड़ी और भद्रवाड़ से गुजरी तो ग्रामीण खुशी के मारे उछल पड़े। यह मार्ग 2006 में बनना शुरू हुआ। इसे पूरा होने में डेढ़ दशक लग गया।
ट्रायल में बस सरकाघाट से रिस्सा होते हुए गांव ग्रौड़ू, सुरांगड़ी तथा छात्र कलेहड़ी से भद्रवाड़ पहुंची।सरकाघाट से मंडी, नेरचौक के लिए अब तक के मार्गों से सबसे कम दूरी वाला यह मार्ग होगा। इस सड़क पर बस चलने से दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा।
भद्रवाड़ पंचायत के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस सड़क पर जल्द तीन बस रूट लगाने की सरकार से मांग की जाएगी। एक दोपहर बारह बजे रिस्सा से भद्रवाड़ तथा एक शाम के समय सरकाघाट से रिस्सा भद्रवाड़ वाया ग्रौड़ू-सुरांगड़ी से भद्रवाड़ तक, ताकि आईटीआई भदरोता के प्रशिक्षुओं को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
साथ ही एक लंबे रूट पर भी बस सेवा शुरू कराने की आवश्यकता है, ताकि मंडी-नेरचौक जाने में लोगों को आसानी हो सके। सड़क के सफल ट्रायल में एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनिल राणा, जेई लितेश गुलेरिया, सुपरवाइजर रमेश तथा अन्य विभाग के कर्मचारी मौके पर रहे मौजूद रहे।