Finance : Grand Theft Auto की कंपनी टेक-टू इंटरेक्टिव ने खरीदी जिंगा, 12.7 अरब डॉलर में हुआ सौदा : Read More

News Updates Network
0
Grand Theft Auto और Red Dead Redemption बनाने वाली कंपनी टेक-टू इंटरएक्टिव ने फार्मविले और वर्ड्स विद फ्रेंड्स की निर्माता कंपनी जिंगा को 12.7 अरब डॉलर (लगभग 94,030 करोड़ रुपये) में खरीदने का करार किया है।

GTA दुनिया भर में गेमिंग के दीवाने के लिए पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म है और यह भारत में काफी लोकप्रिय है। GTA एक कार/बाइक रेसिंग गेम है जिसमें अपने दोस्तों के साथ खेलने, असली पैसे से गेम के कॉइन खरीद कर उन्हें जमा कर गेम खेलने के लिए जरूरी चीजें खरीदी जा सकती हैं। फार्मविले की निर्माता कंपनी को खरीदने के बाद GTA गेमिंग कारोबार की दुनिया की दिग्गज कंपनी बनने की तरफ बढ़ सकती है।

शेयरधारकों को क्या मिलेगा?
इस सौदे के बाद जिंगा के शेयर होल्डर को नकदी के रूप में ₹3 3.50 डॉलर प्रति शेयर और टेक टू के कॉमन स्टॉक के रूप में 6.36 डॉलर मिलेंगे। यह जिंगा और टेक टू के सौदे वाले दिन के बाजार भाव के हिसाब से हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top