Himachal: Mandi : जोगिंदरनगर के रड़ा गांव में 6 घरों में लगी आग, लाखों का नुकसान : पढ़ें पूरी खबर

News Updates Network
0
जोगिंदर नगर : उपमंडल जोगिंदरनगर के ग्राम पंचायत बदेहर के वार्ड-3 रड़ा गांव में देर रात 6 घरों में आग लगने का मामला सामने आया है। आपको बता दें रडा़ गांव के निवासी प्रीथी सिंह, सुशील कुमार, कुंभकरण, रथपाल, बलबीर और प्राणनाथ जिनके मकान एक दूसरे से सटे हैं। करीब 1:00 बजे के आसपास पृथ्वी सिंह के लड़के डिंपल को एकाएक रात को आवाज सुनाई दी, तो उन्होंने देखा कि घर में आग लगी है। 

आनन-फानन में उनके द्वारा परिवार जनों को सूचित किया गया, उसके बाद गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए। दूसरी तरफ वहीं अग्निशमन विभाग को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया। बता दें कि 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। परिवार के मुखिया दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। 

अपनी मेहनत की कमाई करके सारा सामान इकट्ठा किया था, लेकिन अब कुछ शेष नहीं रहा। पटवारी ऐहजु अजय कुमार रात ही मौके पर पहुंचे, इसके साथ ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे। रड़ा गांव में किसी भी तरह से सड़क सुविधा न होने के चलते आग बुझाने में इतनी मशक्कत करनी पड़ी। 

अगर सड़क सुविधा होती तो शायद आग से इतना ज्यादा नुकसान नहीं होता। परिवार के पास अब कुछ भी बाकी नहीं है। सभी लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इन परिवार को उचित सहायता की जाए। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top