सचिवालय सहित सरकारी विभागों/पीएसयू/स्थानीय निकायों/स्वायत्त निकायों के सभी कार्यालय शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे ।
Five Day Week
यह बंदिशें आपातकालीन सहित स्वास्थ्य, पुलिस, बैंक, फायर बिग्रेड, बिजली विभाग, पेयजल विभाग सहित कुछ अन्य विभागों पर लागू नहीं होंगी।
इसमें 50 फीसदी कर्मचारी ही दफ्तर आएंगे।
जिला उपायुक्त लेंगे दुकानें खोलने और बंद करने पर फैसला।
शादी, अंतिम संस्कार, सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन और राजनीतिक कार्यक्रम में इनडोर का 50 फीसदी अधिकतम 100, जबकि आउटडोर में क्षमता का 50 फीसदी जो अधिकत्तम 300 लोग की अनुमति होगी।
सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेनी होगी।
धार्मिक स्थलों पर लंगर एवं धाम भी बंद कर दिए गए हैं।